कितनों से मिले , कितनों से जुड़े
कितने रिश्ते और कितने वास्ते ?
मिलके - बिछड़ना, जुड़कर - बिखरना
यहीं यहां के कायदे
सीख ही सीख है, हर बंदिश में
बस क्या यही है, यहां के फायदे?
गज़ब ही हैं यह ज़िन्दगी के, अजीबो - ग़ज़ब रास्ते !
खोज में निकले हम पगले हैं, दुनिया जो कहे न मानते
कितने रिश्ते और कितने वास्ते ?
मिलके - बिछड़ना, जुड़कर - बिखरना
यहीं यहां के कायदे
सीख ही सीख है, हर बंदिश में
बस क्या यही है, यहां के फायदे?
गज़ब ही हैं यह ज़िन्दगी के, अजीबो - ग़ज़ब रास्ते !
खोज में निकले हम पगले हैं, दुनिया जो कहे न मानते
No comments:
Post a Comment